दिल्ली (एजेंसी) - प्रतिष्ठित न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री से सम्मानित डॉ.अशोक पनगड़िया का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। अशोक पनगड़िया कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण के बाद की जटिलताओं से पीड़ित थे।
पनगड़िया के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से चिकित्सकों एवं अनुसंधानकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉ अशोक पनगड़िया ने एक बेहतरीन न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनायी. चिकित्सा क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्य से चिकित्सकों एवं अनुसंधानकर्ताओं की पीढ़ियों को लाभ मिलेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिजनों एवं मित्रों के प्रति संवेदना। ॐ शांति ’’
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने डॉ. पनगडिया के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की है।