यूपी में आज पहुंच रहा मॉनसून, जानिए किस जिले में होगी बारिश



लखनऊ - उत्तर प्रदेश में मॉनसून के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने घोषणा कर दी है कि यूपी की सीमा में रविवार (13 जून) को किसी भी समय मॉनसून प्रवेश कर जाएगा। प्रदेश के वो जिले जिनकी सीमा बिहार से लगती है वे बारिश से तर-बतर हो जाएंगे।  बलिया , गाजीपुर , चंदौली और सोनभद्र तक में इसका पहला असर देखने को मिल जाएगा।

इसके बाद दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो जाएगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दो से तीन दिनों में मॉनसून लखनऊ तक पहुंचेगा।

मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून जून के चौथे सप्ताह की जगह तीसरे सप्ताह ही दस्तक दे सकता है। गौतमबुद्ध नगर में 15 या 16 जून को ही मॉनसून की आहट सुनाई दे सकती है। मौसम विज्ञानी के अनुसार, इस बार मानसून आने का समय 27 जून के आसपास माना जा रहा था, लेकिन दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से यह पहले ही दस्तक दे सकता है।

इस साल समय से तीन-चार दिन पहले प्रदेश में मॉनसून पहंच रहा है | अमूमन 16-17 जून या इसके बाद ही इसकी सूबे में आमद होती है | बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सिस्टम के चलते कुछ दिन पहले ही मॉनसून आ रहा है।