लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसे ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजित करने की मंजूरी दे दी है। टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान और दुबई (UAE) में आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा।
बीसीसीआई और पीसीबी दोनों सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हुए हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान लीग मैच के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। इस समझौते के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस टूर्नामेंट के लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन उसे 2027 के बाद किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी का अवसर मिलेगा।