आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक लिया संन्यास



नई दिल्ली (डेस्क) - भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।  उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है। गाबा टेस्ट समाप्त होने के तुरंत बाद ही अश्विन के संन्यास की खबर सामने आई है। अश्विन ने तुरंत प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है ।

38 साल का यह स्पिनर भारत के लिए कई रिकॉर्ड बना चुका है। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशल करियर में 700 से अधिक विकेट लिए हैं।

आर अश्विन ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेलते हुए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 287 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 765 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी के अलावा उनको बेहतरीन बैटिंग करने के लिए भी जाना जाता था। टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों उन्होंने 3503 रन बनाए हैं। इस दौरान वह छह शतक जमाने में सफल रहे हैं। 14 फिफ्टी भी उनके बल्ले से आई हैं।