कुवैत के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, आज मिलेगा 'गार्ड ऑफ ऑनर'



नई दिल्ली(नेशनल डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का आज दूसरा और आखिरी दिन है। वे शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। बात दें कि वे कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के आमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज कुवैत की यात्रा के अंतिम दिन वहां के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री शनिवार को जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 26वें 'अरेबियन गल्फ कप' के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कुवैत के उन दो नागरिकों से भी मुलाकात की जिन्होंने भारत के दो महत्वपूर्ण ग्रंथों महाभारत और रामायण का अरबी में अनुवाद और प्रकाशन किया है। प्रधानमंत्री ने दोनों ग्रंथों के अरबी संस्करणों की प्रतियों पर हस्ताक्षर भी किए।