नई दिल्ली(अंतर्राष्ट्रीय डेस्क) - तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि टीटीपी के आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के हवाई हमले का बदला ले लिया है। टीटीपी ने कई जगहों पर पाकिस्तानी सेना पर जोरदार हमले किये हैं। टीटीपी का दावा है कि इन हमलों में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके माना है कि टीटीपी की ओर से कई हमले हुए हैं और उसके मेजर रैंक के अधिकारी की उत्तरी वजीरिस्तान में मौत हो गई है।
इस बीच खबर आ रही है कि तालिबान के लड़ाके बड़ी संख्या में पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं। तालिबान के लड़ाकों से निपटने के लिए पाकिस्तान की सेना और वायुसेना ने पेशावर और क्वेटा में सेना तैनात कर दिया है।