चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान, स्क्वॉड में 17 खिलाड़ियों को मिली जगह



नई दिल्ली(डेस्क) - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और संयुक्तर अरब अमीरात में खेली जाने वाली है। इससे पहले श्रीलंका में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, जिसका आगाज 12 जनवरी से होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दिव्यांग टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

2019 के बाद यह पहली बार है, जब यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।17 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई विक्रांत रविंद्र केनी करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय दिव्यांग टीम : विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।