इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान



  • मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी

लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई की एक बैठक हुई। बैठक में हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर, कप्‍तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्‍नी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में इंग्‍लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम भी चुनी गई। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की वापसी हुई है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है  जबकि उप कप्तान की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दी गयी है। सीरीज का पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।  

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।