महिला अंडर-19 विश्व कप : वैष्णवी ने ली हैट्रिक, मलेशिया पर भारत की जीत



  • महिला अंडर-19 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय

नई दिल्ली (डेस्क) - आईसीसी अंडर 19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप 2025 मलेशिया में खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में मलेशिया को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच के दौरान भारत की वैष्णवी शर्मा नेमें हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया। वह अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं हैं। वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ ग्रुप ए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल है।

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर मलेशिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन वैष्णवी ने अपनी दमदार गेंदबाजी से मलेशिया की पारी 14.3 ओवर में 31 रन पर ढेर कर दी। मलेशिया के लिए कोई भी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। 32 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना किसी विकेट खोए 2.5 ओवर में मैच जीत लिया। पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रन के स्कोर पर समेटकर मैच जीता था।