- हम सभी के प्रयासों से ही टीबी हारेगा और देश जीतेगा : महापौर
- निक्षय मित्र बनकर टीबी मुक्त अभियान में सहयोग दें : डॉ. सूर्यकांत
- नगर निगम पूरा सहयोग करेगा टीबी उन्मूलन में : नगर आयुक्त
- स्वास्थ्य विभाग टीबी मुक्त अभियान को जन आंदोलन बनायेगा : मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लखनऊ - राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत जनपद में एक जनवरी से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में पार्षदों का टीबी रोग पर संवेदीकरण किया गया। यह कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान व किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर ) संस्था के सहयोग से आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ स्वस्थ और टीबी मुक्त हो इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए । उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग क्षेत्रीय लोगों के संपर्क में रहते हैं और उनका प्रतिनिधित्व भी करते हैं इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में टीबी उन्मूलन की दिशा में हर संभव प्रयास करें । हम सभी के प्रयासों से ही देश जीतेगा और टीबी हारेगा ।
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है कि प्रधानमन्त्री के टीबी मुक्त अभियान में सहयोग करें और जनपद को तयशुदा समय पर टीबी मुक्त बनायें ।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर बोलते हुए केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2025 के अंत तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है । लखनऊ जनपद में हर साल 15,000 टीबी के नए मरीज आते हैं। जनपद को टीबी उन्मूलन के लिए आवश्यक है इस अभियान में प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक सहभागी बनें।
सभी पार्षद निक्षय मित्र बनें : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.बी सिंह ने पार्षदों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में टीबी मरीजों की पहचान करते हुए जल्द से जल्द इलाज शुरू करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि टीबी उन्मूलन के लिए जरूरी है कि जल्द से जल्द टीबी मरीजों की पहचान करते हुए उनका इलाज शुरू हो । इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए.के.सिंघल ने 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से बताया । कार्यक्रम के अंत में महापौर ने उपस्थित सभी लोगों को टीबी उन्मूलन की शपथ दिलाई ।
इस मौके पर उप नगरायुक्त ललित कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, पार्षद, एनटीईपी से सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चन्द्र मित्रा, पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा व अन्य सदस्य, सीफॉर के प्रतिनिधि और मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नगर निगम कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे ।
इसी क्रम में पार्षदों को आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पार्षदों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र के 70 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें और इसमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें ।