- मौके पर पहुंचकर CM योगी ने लिया जायजा
प्रयागराज(डेस्क) - महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। NDRF, SDRF टीम भी मौके पर मौजूद है। सेक्टर 19 में आग से कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं। सिलेंडर में ब्लास्ट से आग लगने की आशंका बताई जा रही है। सीएम योगी ने घटना पर संज्ञान लिया है। अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सीएम योगी ने जायजा भी लिया है। साथ ही जल्द से जल्द हालात सामान्य करने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से बात की है और घटना को लेकर जानकारी ली है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलंडेर ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलती गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक उठती दिखाई दी थी। घटना की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।