कानपुर - कानपुर के भाऊपुर यार्ड के पास मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को शाम 16.20 बजे इंजन से छठा और सातवां डिब्बा पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी भी तरह की कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है।
तेज आवाज के साथ कोच के पहिये नीचे उतरते ही यात्रियों में हलचल मच गई। यात्री ट्रेन को कोचों से नीचे कूद पड़े। आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। रेलवे मेडिकल वैन को भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है। घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत का काम चलाया जा रहा है। प्रभावित हिस्से में फिर से यातायात बहाल करने की कोशिश जारी है।
वहीं रेलवे प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। प्रयागराज: 0532- 2408128, 2407353, 2408149 और कानपुर 0512 - 2323015/3016/3018 व टूंडला 7392959712 नंबर है।