हर घर तिरंगा अभियान शुरू, 15 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम



नई दिल्ली : आज से देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो गई है। यह अभियान लगातार चौथे वर्ष मनाया जा रहा है। यह आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलेगा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के शिल्पकार पिंगली वेंकैया को श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से अपील की कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर http://www.harghartiranga.com वेबसाइट पर अपलोड करें।
 
अभियान के पहले चरण में 2 से 8 अगस्त तक स्कूलों, दीवारों और संस्थानों को तिरंगे से प्रेरित कला से सजाया जाएगा। दूसरे चरण 9 से 12 अगस्त में 'तिरंगा महोत्सव', 'तिरंगा मेला' और 'भव्य तिरंगा म्यूजिकल कन्सर्ट' जैसे बड़े आयोजन होंगे। तीसरे और अंतिम चरण 13 से 15 अगस्त के दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पुलों, बांधों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण होगा। इमारतों को रोशनी से सजाया जाएगा, रंगोली बनाई जाएगी और सेल्फी ज़ोन भी बनाए जाएंगे।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पिंगली वेंकैया जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। तिरंगा देने में उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है, जो हमारा गौरव है! आइए #हरघरतिरंगा आंदोलन को मज़बूत करें और तिरंगा फहराएँ। अपनी तस्वीरें ज़रूर अपलोड करें।