केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर चिकित्सा प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित



लखनऊ(डेस्क) - केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर  चिकित्सा प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह लखनऊ महानगर कार्यालय में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी को पटका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि चिकित्सक असल मायने में ईश्वर के प्रतिनिधि होते हैं जो कि महामारी के समय पूरे संवेदनशीलता से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करते हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने केंद्र सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए  सड़क, बिजली, उज्ज्वला योजना व दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्यबीमा योजना आयुष्मान भारत, कोविड प्रबंधन, कोविड वैक्सीन निर्माण जैसी उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंंने कोविड काल में डॉक्टरों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया, उसके लिए उनकी भरपूर प्रशंसा की।

वहीं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य इं0अवनीश कुमार सिंह ने चिकित्स्कों को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि इतनी संख्या में कार्यक्रम में आये चिकित्सकों को एक साथ देखकर मैं अपने को धन्य मान रहा हूं कि मुझे एक साथ इतने भगवानों के दर्शन हुए।

लखनऊ में यह कार्यक्रम भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय बी एन रोड कैसरबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा अवध क्षेत्र संयोजक डॉ.हिमांशु सेठी, अवध क्षेत्र सहसंयोजक डॉ वैभव खन्ना, लखनऊ सहसंयोजक डॉ एस के सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष आईएमए लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल मेंबर डॉ पी के गुप्ता, अध्यक्ष आईएमए लखनऊ डॉ मनीष टंडन, डॉ आर के गुप्ता, डॉ वीना गुप्ता, डॉ आनंद ओझा,  डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, डॉ ए के गोयल, डॉ अरविंद दुबे, डॉ रश्मि चतुर्वेदी, डॉ बी एन सिंह, डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ चित्रा सोनकर, डॉ हिमांशु सेठी, डॉ वैभव खन्ना, डॉ शाश्वत विद्याधर, डॉ एस के सिंह, डॉ रावेंद्र सिंह, डॉ जी पी सिंह, डॉ एन बी सिंह, डॉ अवधेश द्विवेदी, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, डॉ धीरेंद्र अवस्थी, डॉ इरशाद निदेशक, डॉ एस रवि सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ धर्मराज पटेल, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ नवीन तिवारी, डॉ मयंक शुक्ला, डॉ शांताराम, डॉ संजय सिंह, डॉ सी पी गौड़, डॉ बी एस नेगी, डॉ संदीप गौर, सर्वेश एवं अन्य चिकित्सकगण व स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया।

इनके अलावा कार्यक्रम में में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से खुशी फॉउण्डेशन से ऋचा द्विवेदी, डॉक्टर यसनो(Doctor Yesno) हेल्थ सर्विसेज से ज्योति द्विवेदी, गोमती डायग्नोस्टिक्स लखनऊ से राय साहब एवं खुशी क्लिनिक एवं वेलनेस सेण्टर से डॉ विनीता रहे ।