नई दिल्ली - आईएनएस विक्रांत पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा यादगार रही। पीएम कल शाम दिल्ली से गोवा पहुंचे और वहां से आईएनएस विक्रांत के लिए रवाना हुए। पीएम ने आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ समय बिताया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने INS विक्रांत को भारतवर्ष का गौरव बताते हुए कहा कि यह स्वदेशी तकनीक से निर्मित भारत का सबसे बड़ा युद्धपोत है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि INS विक्रांत भारतवर्ष का गौरव है!
यह स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बना हुआ भारत का सबसे बड़ा युद्धपोत है। मुझे वह कार्यक्रम याद है, जब इसे कोच्चि में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। आज दीपावली के पावन अवसर पर यहां आकर गौरवान्वित हूं। आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, प्रधानमंत्री मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए और दिन और रात दोनों समय, छोटे रनवे पर MiG 29 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते और रनवे पर उतरने का एयर पावर डेमो देखा।