रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से नई डोर-टू-डोर माल और पार्सल सेवाओं का उद्घाटन किया



नई दिल्ली - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज वर्चुअल माध्यम से नई डोर-टू-डोर माल और पार्सल सेवाओं का उद्घाटन किया और झंडी दिखाई। इन सेवाओं की शुरुआत दिल्ली से कोलकाता के लिए ट्रांजिट कंटेनर सेवा और मुंबई से कोलकाता के लिए रेलवे पार्सल वैन सेवा के साथ किया गया। यह डोर-टू-डोर पार्सल सेवा माल की कुशल हैंडलिंग और समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। 

इस दौरान श्री वैष्णव ने कहा कि डोर-टू-डोर सेवा की दक्षता देश के लिए अत्यंत आवश्यक है और यह सेवा दक्षता को बढ़ावा देगी और रसद लागत को कम करेगी।