25 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व



रायपुर(नेशनल डेस्क) - चार दिवसीय छठ महापर्व पच्चीस अक्टूबर से नहाय खाय के साथ शुरू होगा। रायपुर में छठ महापर्व आयोजन समिति द्वारा आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने छठ पूजा के आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की। 

छठ महापर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता में बताया कि समिति ने इस वर्ष छठ पूजा भव्यता और उत्साह से मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा का पर्व रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बस्तर तथा अन्य शहरों में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। रायपुर में खारुन नदी के महादेव घाट, भनपुरी के व्यास तालाब, नवा रायपुर स्थित झांझ तालाब और अन्य तालाबों के किनारे तथा पचास से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा।