गतिशील और दूरदर्शी साझेदारी में विकसित हुए हैं भारत-ब्रिटेन संबंध : विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर



नई दिल्ली(डेस्क) -  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के संबंध एक जटिल ऐतिहासिक सहयोग से बढ़कर एक गतिशील और दूरदर्शी साझेदारी में विकसित हुए हैं। कल नई दिल्‍ली में ब्रिटेन के राष्ट्रीय दिवस समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों ने न केवल प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल के तहत सहयोग का विस्तार किया है, बल्कि कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और महत्वपूर्ण खनिजों के संबंध में इसे और भी मजबूत किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 9 प्रमुख ब्रिटिश विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है।

उन्होंने कहा कि साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय ने गुरुग्राम में अपने परिसर का उद्घाटन पहले ही कर दिया है और विद्यार्थियों के पहले बैच का भी स्वागत किया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह ब्रिटेन में 19 लाख प्रवासी भारतीयों के अमूल्य योगदान को मान्यता देने का भी अवसर है। विदेश मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को सेतु बताते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच एक विशेष संबंध बनाने में मदद की है।