नई दिल्ली - अफगानिस्तान के हिंदु कुश क्षेत्र में कल देर रात शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। 6.3 तीव्रता के इस भूकंप में 7 लोगों की मौत हो गई, 150 लोगों के घायल होने की खबर है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तरी अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ शहर से लगभग 22 किलोमीटर दूर था।
रात 12:59 बजे भूकंप के झटके अफ़ग़ानिस्तान के काबुल, ईरान के मशहद और पाकिस्तान के इस्लामाबाद तक महसूस किए गए।