लखनऊ । राजधानी लखनऊ इस वर्ष एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर 2025 तक वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो क्षेत्र में प्रस्तावित है। इस भव्य राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से लगभग 30,000 स्काउट-गाइड, यूनिट लीडर्स और 1,500 विदेशी प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम और अन्य विभागों की तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं।शनिवार को नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने डिफेंस एक्सपो परिसर में पहुंचकर स्थल की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपेक्षित तैयारियों की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोन-8 के जोनल अधिकारी विकास सिंह, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (आरआर) मनोज प्रभात, जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी, लायन एनवायरो टीम, आवास विकास परिषद और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में पर्याप्त बिजली और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि अंधेरे की कोई स्थिति न रहे। सभी बिजली के खंभों पर स्पाइरल लाइट लगाने का आदेश दिया गया तथा मुख्य अभियंता (आरआर) को प्रकाश पोल की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छता और कचरा प्रबंधन को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि चूंकि आयोजन में हजारों प्रतिभागी शामिल होंगे, इसलिए सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी सफाई कर्मियों की बीट वाइज ड्यूटी तय की जाए और निगरानी का दायित्व पदानुक्रम के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। सूखे और गीले कचरे के पृथक संग्रहण और समयबद्ध निस्तारण की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।हरियाली और सौंदर्यीकरण के तहत आवास विकास विभाग को पेड़ों की छटाई और क्षेत्र की साफ-सफाई तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ 14 नवंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाएँ। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपना विस्तृत ब्लूप्रिंट प्रस्तुत करे, जिसमें यह स्पष्ट हो कि कौन सा कार्य किस अधिकारी और विभाग की जिम्मेदारी है, ताकि किसी भी प्रकार के भ्रम या देरी की स्थिति न बने।नगर निगम के अनुसार, यह आयोजन न केवल लखनऊ की पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करेगा बल्कि राजधानी की आतिथ्य, स्वच्छता और व्यवस्थापन क्षमता की भी बड़ी परीक्षा साबित होगा।