प्रयागराज - प्रयागराज में जल्द ही यूपी का पहला साहित्य पार्क बनकर तैयार होगा। इस पार्क का नाम देश के मशहूर साहित्यकारों, कवियों और लेखकों के सम्मान में रखा जाएगा। इसका भूमिपूजन मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने किया। पार्क अरैल के शिवालय पार्क के पास 8950 वर्ग मीटर क्षेत्र में 11 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से एक साल में बनकर तैयार होगा। साहित्य पार्क में त्रिवेणी प्लाजा, एमपी थियेटर, फूड कोर्ट, फव्वारा, स्वागत द्वार, मूर्तियां, रीडिंग पवेलियन, सिटिंग प्लाजा और ओपन एयर थिएटर बनाए जाएंगे।
पार्क में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियां खुले आसमान के नीचे आयोजित होंगी। मेयर ने कहा कि यह पार्क प्रयाग की सांस्कृतिक और साहित्यिक परंपरा का प्रतीक बनेगा। इसमें प्रतिष्ठित साहित्यकारों की प्रतिमाएं लगेंगी और उनके बारे में जानकारी दी जाएगी। पार्क में प्रवेश शुल्क भी लिया जा सकता है, जिसका उपयोग पार्क के रखरखाव में होगा। भूमि पूजन में शहर के कवि, लेखक और नगर निगम के पार्षद मौजूद रहे।