16 साल की दोस्ती के साथ भारत-बोत्सवाना रिश्तों को नई उड़ान



नई दिल्ली - अगले साल भारत-बोत्सवाना के संबंध के 16 साल पूरे होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रतिनिधिमंडल के साथ बोत्सवाना पहुंची हैं। भारत ने बोत्सवाना की मदद के लिए ARV दवाओं की खेप भी भेजी है। 

राष्ट्रपति मुर्मु ने बोत्सवाना के राष्ट्रपति ड्यूमा बोको के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देश व्यापार, निवेश, कृषि, रिन्यूएल एनर्जी, एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। साथ ही बोत्सवाना को गुणवत्तापूर्ण भारतीय दवाएं मुहैया कराने के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-बोत्सवाना लोकतांत्रिक मूल्यों और आपसी सम्मान के आधार पर संबंधों को मजबूत बनाने के लिए दृढ़ हैं।