लखनऊ(आईएनआईएस) - राजधानी लखनऊ के पंचायत भवन में रविवार को सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारें दंगाइयों को संरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करते थे लें उनकी सरकार के विगत साढ़े चार वर्ष में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने दंगाइयों को पहले दिन से ही संदेश दे दिया गया था कि अगर दंगा करोगे तो अगली सात पीढ़ियों का पट्टा लिखकर के जाना जो भरपाई करते रहेंगे। अब प्रदेश में पर्व-त्यौहार खुशी से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी रविवार को लखनऊ में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करने के दौरान यह बातें कहीं।
इस मौके पर औद्योगिक विकास राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, लोकेश प्रजापति, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप, प्रदेश महामंत्री भाजपा प्रियंका रावत, बृज बहादुर, संजय पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।