यूपीएससी : पिछड़ा वर्ग-ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन



लखनऊ - संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की श्रेणी से आने वाले सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की है। यूपीएससी ने सरकारी सेवा की तैयारी कर रहे या भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इन युवाओं की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की है। यह टोल फ्री नंबर है- 1800118711 , इसकी मदद से उम्मीदवार अपनी किसी भी समस्या से जुड़ी सहायता ले सकते हैं।

देश की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत शुरू की गई इस हेल्पलाइन के जरिए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और दिव्यांग श्रेणी के ऐसे उम्मीदवार कर सकते हैं, जिन्हें यूपीएससी की किसी परीक्षा के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई आ रही हो।