विज्ञान जागरुकता मेला तथा प्रदर्शनी आयोजित



लखनऊ/गोण्डा - एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र सौजन्य से श्री राम तीर्थ चौधरी पी.जी कॉलेज उतरौला में विज्ञान जागरूकता मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उतरौला विधानसभा के विधायक राम प्रताप वर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि  के रूप मे पर्यावरण विद डॉ मृदुल शुक्ला, प्राचार्य डॉ एच.डी वर्मा, इन्नोवेटर आशुतोष पाठक, पंडित दिलीप कुमार मिश्रा मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष कसौधन, अखिल भारतीय विज्ञान दल सोशल मीडिया अध्यक्ष काशी विश्वनाथ मिश्रा, अखिल भारतीय विज्ञान दल सोशल मीडिया सह प्रभारी अजय कुमार वर्मा, श्री राम तीर्थ चौधरी पी.जी कॉलेज गणित के प्रवक्ता के के दुबे, श्री राम तीर्थ चौधरी पी.जी कॉलेज जीव विज्ञान प्रवक्ता के.के मिश्रा इत्यादि थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान शोध संस्थान (NBRI) लखनऊ के डॉ मृदुल शुक्ल द्वारा वैज्ञानिक व्याख्यान दिया गया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम प्रताप वर्मा माननीय विधायक उतरौला और डा. मृदुल शुक्ला जी ने दीप प्रज्ववलनके साथ किया और साथ ही अखिल भारतीय विज्ञान दल के संस्थापक स्वर्गीय राधेश्याम शुक्ल एवं स्वर्गीय लीला वती देवी की चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।

कार्यक्रम में श्री राम तीर्थ चौधरी पी जी कॉलेज इमिलिया बनघुसरा, शिवा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इमिलिया,श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज इमिलिया, श्री राम तीर्थ चौधरी पब्लिक स्कूल इमिलिया,भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला, श्री राम तीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज गौर गुमड़ी, लोकहित इंटर कॉलेज दुधरा गैंडास बुजुर्ग, सेंट जार्ज कावेंट स्कूल बलरामपुर, मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर, एस डी एम एल पब्लिक स्कूल सिकरा माफ़ी उतरौला व पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर व अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में बच्चों अवनीश पाठक, अमन पांडेय, अंशिका शुक्ला, अदिति मोदन् वाल, अन्नपूर्णना सिंह, सर्वेश यादव, आदर्श सरोज, आराध्या सिंह, दीपक जैसवाल, रोशन चौधरी, विराट सिंह, आदित्य मोदानवाल, दिव्या, जया तिवारी, हिमांशी शुक्ला, सपना शर्मा, कोमल मिश्रा, आदि बच्चों ने अपने अपने प्रोजेक्ट मॉडल व प्रोटोटाइप के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर सजीव प्रस्तुतिकरण किया।

प्रधानाध्यापक गुड्डन पांडेय ने बताया बच्चों की इस प्रतिभा को देख कर अत्यंत खुश हूँ। सेंट जार्ज कावेंट स्कूल के साइंस अध्यापक दिलीप ओझा ने  बताया कि आशुतोष पाठक भाई जो कर रहे हैं मुझे लगता है कि आने वाले समय में उनकी मुहिम हर घर  वैज्ञानिक की की सोच विकसित होगी और हर घर से एक बाल वैज्ञानिक अवश्य देखने को मिलेगा और मुझे लगता है भारतवर्ष के लाखों बच्चे उनसे प्रेरणा ले रहे हैं । विज्ञान के प्रति उनके इस आकर्षण को देखकर मुझे लगता है आने वाले समय में वो भारत में ही नहीं पुरे विश्व में विज्ञान का परचम लहरायेंगे। साथ में  प्रतिक्षा सिंह ने कहा कि हम अखिल भारतीय विज्ञान दल से काफी प्रभावित हैं । मोहनी मिश्रा जी ने कहा कल का कार्यक्रम देख कर बहुत खुशी हुई। महाविद्यालय परिवार के सभी  प्रवक्तागणों ने विज्ञान जागरूकता मेला में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए  उन्हें विभिन्न विषयों पर व्यापक जानकारी प्रदान किया। दुर्गा कला केंद्र लखनऊ विज्ञान को जन जन तक पहुँचाने व जागरूकता का कार्य कर रहा है । जिससे विज्ञान का प्रचार व प्रसार भारत के हर एक गांव तक हो सके व अपना देश एक वैज्ञानिक राष्ट्र बने। विज्ञान जागरूकता मेला में राधेश्याम शुक्ल लीलावती देवी तराई विज्ञान सम्मान 2023 से श्री राम प्रताप वर्मा विधायक उतरौला, एसडीएम संतोष कुमार ओझा  डॉ मृदुल शुक्ला पर्यावरणविद,  डॉ दिव्य दर्शन तिवारी प्राचार्य गायत्री डिग्री कॉलेज रिसिया बहराइच, एचडी वर्मा प्राचार्य श्री राम तीर्थ चौधरी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज उतरौला श्रीमती लक्ष्मी वर्मा रामतीर्थ चौधरी कन्या इंटर कॉलेज पूजा वर्मा एस आर टी सी पब्लिक स्कूल जितेंद्र सिंह राठौर लोकगीत इंटर कालेज, डॉ ए. एन. त्रिपाठी, पवन कुमार नंदा, श्री महिपाल चौधरी ब्लॉक प्रमुख, श्री गुड्डन पांडे प्रधानाचार्य, पं दिलीप कुमार मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता, आशुतोष पाठक युवा वैज्ञानिक, डॉ पम्मी पांडे, सुभाष कुमार कसौधन, डॉ एम.पी तिवारी,  साइंस टीचर दिलीप ओझा, प्रतिक्षा सिंह, मोहिनी मिश्रा, अवनीश पाठक, दीक्षा मिश्रा, अंशिका मिश्रा, श्री ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव  को अवार्ड प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एम पी तिवारी, एम जे एक्टिविटी इंटर कॉलेज के प्रबंधक समीर रिजवी जी , स्कॉलर अकादमी इंटर कॉलेज के निदेशक श्री असलम शेर खान व यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर असोसिएशन बलरामपुर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को डॉ पवन नन्दा जी ने सम्बोधित करते हुए विज्ञान को जन जन तक पहुचाने का प्रयास करने की बात कही। विभागाध्यक्ष बी.एड डॉ आर एस सिंह,डॉ सी एम वर्मा,मंशाराम यादव,अंशु वर्मा,फातिमा खातून,मोहिनी मिश्र,प्रतीक्षा सिंह,जितेंद्र सिंह राठौड़,लक्ष्मी वर्मा,पूजा वर्मा,किरण चौधरी,संदीप यादव,राधेकृष्ण श्रीवास्तव, ऊषा शुक्ला, के के दुबे,रामजानकी गुप्ता,संदीप गुप्ता,सैफ मोहम्मद,मोहम्मद हासिम के साथ सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे।

समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया व वरियता सूची में स्थान बनाने वालों को मेडल पहना कर सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु डीआरडीओ के वैज्ञानिक व प्रबंधन सलाहकार इं कृष्णकांत वर्मा,इं रविकांत वर्मा, इं शिवाकांत वर्मा,अमृता वर्मा व सुनीता वर्मा ने सभी को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन के के मिश्र ने किया।