कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना की अध्यक्षता में हुई संपन्न



  • हर परिवार से सहयोग राशि लेकर की जायेगी पीड़ित परिवारों की मदद

लखनऊ  - अपने समाज के कमजोर व परेशान लोगों की मदद के लिए अब कायस्थ समाज ने खुद आगे आने का फैसला लिया है। कायस्थ समाज हमेशा से ही स्वाभिमानी रहा है, जिसके चलते इस समाज के लोग तमाम परेशानियों को सहते रहते हैं लेकिन किसी से कहते नहीं। अपने समाज की इसी व्यथा को समझते हुए अब राजधानी के सभी वरिष्ठ कायस्थ जनों ने मिलकर एक रणनीति बनाय है।

शुक्रवार को इसी रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से कायस्थों की मदद करने के लिए हर परिवार से पांच रुपये से लेकर उनकी क्षमता अनुसार लखनऊ के सभी परिवारों से सहयोग लेकर शिक्षा, चिकित्सा एवं असहायों की मदद की जायेगी, लेकिन मदद में पूरी तरह निष्पक्षता रहे। इसलिए समिति के अनुमोदन के उपरांत की किसी की मदद इस राशि से की जायेगी ।

बैठक में डॉ. ए.के.श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, बलदाऊ जी, संजीव वर्मा, दिनेश खरे, विनोद श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना, एन के श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, मनीष हिदवी समेत सैकड़ों गणमान्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।