भूतनाथ मार्केट के सर्राफा व्यापारी हुए एकजुट



लखनऊ - आज गठित हुए भूतनाथ सर्राफा  एसोसिएशन में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष(नगर) एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव को भूतनाथ सर्राफा एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है।  इसके साथ ही राजू जैन को चेयरमैन, अनुराज अग्रवाल को प्रभारी, सिद्धार्थ रस्तोगी को वरिष्ठ महामंत्री, अक्षय कुमार जैन को महामंत्री, विकास गर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गौरव सिंह,अंशु अग्रवाल, धीरेंद्र गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, दिव्य जैन, अंकुश जैन को उपाध्यक्ष चुना गया।

वहीं चंचल अग्रवाल को वरिष्ठ संगठन मंत्री, सरस जैन, धीरेन्द्र कुमार गुप्ता, विजय कोशल, सिद्धम जैन को संगठन मंत्री, आशीष वर्मा को विधि सलाहकार चुना गया तथा संरक्षक मंडल में रविश अग्रवाल, अजीत कुमार रस्तोगी ,तेज प्रकाश अग्रवाल नितिन रस्तोगी चुने गए। कार्यकारी सदस्य के रूप में तरुण रस्तोगी, मयंक जैन, आशीष गर्ग, चिंतन गुप्ता, ध्रुव अग्रवाल, सुनील जैन ,कौशल किशोर केशरवानी ,अरुण जैन, सोमेश, रस्तोगी, आलोक जैन, रजत जैन, चिंत्राश निगम चुने गए।