बिहार में JDU-BJP का गठबंधन टूटा



नई दिल्ली(डेस्क) - बिहार में JDU और BJP के बीच गठबंधन 5 साल बाद फिर टूट गया है। CM नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया। उन्होंने राज्यपाल को 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में भाजपा के पास 77 , JD(U) के पास 45, कांग्रेस के 19, CPIML (L) के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 16 और RJD के पास 79 सीटे हैं।