सोशल मीडिया कंपनियों के मनमानी के खिलाफ यूजर कर सकेंगे शिकायत, गठित होगी कमेटी



नई दिल्ली (टेक डेस्क) - अगर आपको कटेंट को लेकर फेसबुक या ट्विटर समेत किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के किसी फैसले से शिकायत है तो जल्द ही आपके एक ऐसा प्लेटफार्म मिलने जा रहा है जहां न केवल आप कंपनियों के ऐसे फैसलों की शिकायत कर सकेंगे साथ ही उम्मीद भी रख सकेंगे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का वो फैसला पलट दिया जाए।

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के किसी फैसले के खिलाफ शिकायतों पर गौर करने के लिए सरकार तीन अपीलीय समितियों (जीएसी) के गठन पर विचार कर रही है। इसके अलावा ये कमेटी इस क्षेत्र से जुड़े कई और मुद्दों पर सलाह भी देगी।

इन पैनलों के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस साल अक्टूबर में आईटी नियमों में बदलाव किया गया था। ये पैनल मेटा और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया कंपनियों के कंटेंट मॉडरेशन फैसलों की समीक्षा करने में सक्षम होंगे, और बड़ी टेक फर्मों के टकडाउन या ब्लॉकिंग जैसे फैसलों को भी पलट सकेंगे।