डायरिया केस की रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए : सीएमओ



  • सीएमओ की अध्यक्षता में “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक  
  • पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाया जा रहा कार्यक्रम

गोण्डा । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संत लाल पटेल की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है। इसके लिए समुदाय में डायरिया के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। इसके साथ ही डायरिया केस की रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा बैठक में पीएसआई इंडिया के पंकज पाठक ने बताया कि पीएसआई इंडिया द्वारा जनपद गोण्डा में 80 स्थानों पर डायरिया से संबंधित दीवार लेखन किया गया है। टीम ने ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा एवं एएनएम की बैठक में प्रतिभाग कर डायरिया पर विस्तार से चर्चा की है। इसके अलावा 50 छाया ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण किया गया है। अब तक 1151 आशा कार्यकर्ताओं, 177 एएनएम व 38 आशा संगिनी व 159 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा  महिला आरोग्य समिति की 179 सदस्यों का डायरिया पर अभिमुखीकरण पीएसआई इंडिया द्वारा किया जा चुका है।  इसके साथ ही पीएसआई इंडिया द्वारा पिछले तीन माह के दौरान जिले में आयोजित की गयीं गतिविधियों  पर भी चर्चा हुई। बैठक में एसीएमओ डॉ. सी. के. वर्मा और डॉ. जय गोविंद, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डॉ. आर पी सिंह के साथ ही पीएसआई इंडिया से अवध कुमार आदि उपस्थित रहे।