दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, यूपी उत्तराखंड में भी किए गए महसूस



लखनऊ (डेस्क) - नई दिल्ली। दोपहर ढ़ाई बजे दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं।  झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया। हालांकि, अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आए । इनकी तीव्रता 5.8 थी । भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर बताया  जा रहा है। अचानक से धरती डोलने की वजह से लोग घरों से बाहर न‍िकल आए। शाहजहांपुर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इसी के साथ बरेली में भी भूकंप के हल्के झटके आये हैं। इसी के साथ भूकंप के असर वाले देशों में नेपाल, भारत और चीन हैं।

खास बात है कि इससे पहले दिल्ली में 5 जनवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान दिल्ली और NCR में रात करीब 8 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।