बार -बार न खाएं एंटीबायोटिक्स ,पहुंचा सकती हैं आपके शरीर को नुक्सान



लखनऊ 31  मई 2019 - टीबायोटिक्स (Antibiotics) का ज्यादा इस्तेमाल शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है. जरुरत से ज्यादा एंटीबायोटिक्स दवाइयां खाने से प्रतिरोधी कोशिकाओं को दुरुस्त रखने और संक्रमणों को दूर रखने वाले शरीर के 'अच्छे' विषाणु मर सकते हैं. वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि इन दवाओं का अत्याधिक उपयोग शरीर के लिए कुछ अच्छा करने की बजाए उसे नुकसान पहुंचा सकता है|डॉ द्विवेदी के अनुसार आजकल होम्योपैथीक दवाएं हर मर्ज़ के कारगर हैं एवं सही चिकित्सीय सलाह और दवा से सभी रोगों का उपचार होम्योपैथीक दवाओं से संभव है |

ख़ुशी क्लीनिंक एवं होम्योपैथीक रिसर्च सेण्टर के मुख्या चिकित्सक डॉ अवधेश द्विवेदी के अनुसार शरीर  की प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक क्षमता संक्रमण से लड़ने और अवांछित जलन एवं सूजन को कम करने में प्रभावी हैं तथा एंटीबायोटिक्स ऐसी प्राकृतिक क्षमताओं को रोक सकते हैं|