डायरिया से बचाव के लिए जागरूकता के साथ विभागीय समन्वय जरूरी : सीएमओ



  • सीएमओ की अध्यक्षता में “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक  
  • पीएसआई इंडिया व केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाया जा रहा कार्यक्रम

श्रावस्ती । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से जिले में चलाये जा रहे “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायती राज व अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच साल तक के बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मृत्यु दर को शून्य करना और दस्त प्रबंधन को बढ़ावा देना है। इसके लिए समुदाय में डायरिया के प्रति जनजागरूकता को बढ़ावा देने के साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने की जरूरत है।

इस मौके पर पीएसआई इंडिया के पंकज पाठक ने बताया कि पीएसआई इंडिया द्वारा जनपद श्रावस्ती में 77 स्थानों पर डायरिया से संबंधित दीवार लेखन किया गया है। टीम ने ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा एवं एएनएम की बैठक में प्रतिभाग कर डायरिया पर चर्चा की है। इसके अलावा 42 छाया ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण किया गया है। अब तक 994 आशा कार्यकर्ताओं, 109 एएनएम व 35 आशा संगिनी व 298 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का डायरिया पर अभिमुखीकरण पीएसआई इंडिया द्वारा किया जा चुका है।  इसके साथ ही पीएसआई इंडिया द्वारा “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान में  सहयोग तथा पोषण माह के दौरान की गई गतिविधियों  पर चर्चा हुई। बैठक में डीसीपीएम राकेश गुप्ता के साथ ही पीएसआई इंडिया से रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।