मध्य प्रदेश : विदिशा में एक कुएं में गिरे 15-20 लोग, NDRF की टीम बचाव कार्य के लिए हुई रवाना



मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है।  देर शाम ज़िले के गंजबासौदा थाना क्षेत्र के एक गांव में कई लोग कुएं में गिर गए। दरअसल, कुएं में एक बच्चे के गिरने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के पास इकट्ठा हो गए थे, उनमें से कई बच्चे को निकालने के लिए कुएं की छत पर चढ़ गए। लोगों की संख्या अधिक होने के कारण कुएं की छत भरभरा कर गिर गई। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की पुष्टि की है। चौहान ने बताया कि विदिशा के एसपी और कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को भी घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं और खुद बचाव कार्यों की म़निटरिंग कर रहे हैं। इसके लिए विदिशा में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

इनमें से कुछ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग अब भी कुएं में फंसे हैं।