- पीएसआई इंडिया के सहयोग से निजी अस्पतालों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक
- महिला चिकित्सकों ने प्रसव पश्चात गर्भ निरोधक साधनों व एचएमआईएस पोर्टल पर की चर्चा
शाहजहांपुर । पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई-इंडिया) के सहयोग से नगरीय क्षेत्र के पंजीकृत निजी अस्पतालों की महिला चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक स्थानीय एक निजी होटल में हुई। बैठक में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही प्रसव पश्चात गर्भ निरोधक सेवाओं को अपनाने के बारे में चर्चा हुई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. गोविंद स्वर्णकार व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, शहरी स्वास्थ्य डॉ. मनोज मिश्रा ने कहा कि परिवार कल्याण सेवाओं को प्रदान करने की रिपोर्ट समय से हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीएसआई के मैनेजर प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन अनिल ने प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही प्रसव पश्चात और गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में चर्चा करने के साथ ही निजी चिकित्सालयों में प्रदान की जाने वाली प्रसव पश्चात और गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन सेवाओं की मासिक रिपोर्ट एचएमआईएस पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड करने की अपेक्षा की। बैठक में निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से आए चिकित्सकों से कहा गया कि वह हर माह की 21 से 30 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु जन्म व मृत्यु रिपोर्ट अनिवार्य रूप से कार्यालय भेजें और रिपोर्ट भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर अपलोड करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ. गोविंद ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों को सहयोग प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हमेशा तैयार है। निजी अस्पतालों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
बैठक में शाहजहांपुर प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. कृति टंडन, सचिव डॉ. दीपा सक्सेना एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) सचिव डॉ. गौरव मिश्रा एवं अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ, पीएसआई इंडिया टीम से गणेश शुक्ला, जिला कार्यकम प्रबंधक इमरान खान, अनिल गंगवार, नवीन, भरत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।