लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान अपने 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को ‘बौद्ध धम्म सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह और डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष हर गोविंद बौद्ध करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध की वंदना और परित्राण पाठ से होगी, जिसके बाद डॉ. प्रमोद कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘सार्वभौमिक बुद्ध’ का विमोचन किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर ‘सनातन संस्कृति एवं बौद्ध धर्म’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही, खुशी फॉउण्डेशन द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा, जिससे आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सके।
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान की स्थापना 28 फरवरी 1985 को उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के अधीन एक स्वायत्तशासी संस्था के रूप में की गई थी। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धर्म, संस्कृति और शिक्षा के शोध एवं प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना तथा बौद्ध तीर्थ स्थलों के विकास में योगदान देना रहा है।संस्थान भारत में प्रचलित विभिन्न बौद्ध विधाओं का राष्ट्रीय संदर्भ में अध्ययन करता है और बौद्ध संस्कृति से संबंधित सामग्री का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संकलन करता है। इसके साथ ही, विभिन्न बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन एवं उनके भारतीय भाषाओं तथा अंग्रेजी में अनुवाद भी किया जाता है।