लखनऊ में होली के अवसर पर 5 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ



लखनऊ । प्रदेश में खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बुधवार को खादी भवन, डालीबाग में ‘होली के शुभ अवसर पर 5 दिवसीय लघु खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया।

उन्होंने मुख्य द्वार पर फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि खादी सिर्फ वस्त्र नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 18 मंडलों में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया, जिसमें 2372 स्टॉल लगे और 4423.67 लाख रुपये की बिक्री हुई। प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित खादी स्टॉलों पर 13.84 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई।

इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में पहली बार खादी भवन परिसर में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है। श्री सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी को आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जा रहा है, जिससे युवाओं में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। खादी उत्पादों के निर्माण को फिट जैसी वैश्विक संस्थाओं के सहयोग से नया आयाम दिया जा रहा है। खादी और ग्रामोद्योग विभाग स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, जिससे प्रदेश में नए रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित ‘खादी महोत्सव-2025’ में 133 इकाइयों ने भाग लिया और 2.54 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गयी थी ।

इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी 9 मार्च 2025 तक खादी भवन परिसर में चलेगी, जहां आगंतुक खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। 35 स्टॉलों पर लखनऊ मंडल के विभिन्न जनपदों के उद्यमियों द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें हर्बल गुलाल, पापड़, बरी, नमकीन, शहद, आंवला उत्पाद, खादी वस्त्र, रेशमी व शिल्क साड़ियां, तौलिये, कुर्ता-पायजामा और हस्तकला उत्पाद शामिल हैं।

प्रदर्शनी का शुभारंभ गार्गी द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद स्थानीय कलाकारों ने होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ यादव, वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खादी) राजीव त्यागी, योजनाधिकारी (प्रचार-प्रसार) विनोद श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। खादी बोर्ड जनसामान्य तक योजनाओं को पहुंचाने और न्यूनतम पूंजी निवेश में अधिक रोजगार उत्पन्न करने के लिए निरंतर कार्यरत है।