भोजपुरी यूनियन फिल्म अकादमी ने आयोजित किया गोल्डन वीमेन अवार्ड 2025



  • लखनऊ की गार्गी द्विवेदी को कथक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किये गया सम्मानित

लखनऊ - भोजपुरी यूनियन फ़िल्म अकादमी की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  गोल्डन वीमेन अवार्ड (Golden Women Awards 2025) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  यह सम्मान ख़ास उन महिलाओं के लिए दिया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है साथ ही स्वयं को आत्म निर्भर बन कर अन्य दूसरी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से आयी इन महिलाओं को यह सम्मान कला, खेल, फैशन, शिक्षा, व पत्रकारिता सहित समाज के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाली महिलाओं को अवॉर्ड दिए। इस अवसर प्रदेश की सौ उन महिलाओ को शामिल किया गया ।

इसी  कड़ी में लखनऊ की गार्गी द्विवेदी को कत्थक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि महज छह साल की उम्र में गार्गी ने ने कथक के क्षेत्र में लखनऊ ही नहीं अपितु पूरे देश में ख्याति बटोरी है।

गोल्ड अपने आप में महिलाओं का पसंदीदा गहना रहा है और महिला स्वेयं अपने आप में स्वर्ण से कम नहीं है, गोल्डन वीमेन के नाम से इस सम्मान से नवाज़ी गई सभी महिलाओं के चेहरों पर स्वर्ण सी मुस्कान लिए अन्य कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनी । इस अवसर शाश्वत तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । उन्होंने ने कहा कि आज के दौर की महिलायें किसी से कम नहीं है आज ज़्यादातर महिलायें सरकारी योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार पा रही है। आज के दौर की महिलायें घर के साथ साथ अपने दफ़्तर को भी संभाल रही है ।

भोजपुरी यूनियन फ़िल्म अकादमी के अध्यक्ष विक्रम राव ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से महिलाओं के उत्थान के लिए तथा महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा ही अग्रसर रहते हाइव उन्हें प्रोत्साहित करते रहते है, अंतर्राज्यीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश की 100 महिलाओं को सम्मानित करते हुए स्वयं को भी गौरवांतित महसूस कर रहे है।