IPL : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया



लखनऊ(डेस्क) - आईपीएल 2025 का 16वां लीग मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ की टीम ने मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया जिसमें ये उनकी इस सीजन की दूसरी जीत थी। 204 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 191 रन ही बना पाई और मैच को लखनऊ ने 12 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस सीजन MI को तीसरी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि लखनऊ को दूसरी जीत मिली है।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 203 रनों का स्कोर बनाया था, मुंबई इंडियंस की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बनाने में सफल हो सकी।