नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल परियोजना (यूएसबीआरएल) के उद्घाटन का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण स्थगित हो गया है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 19 अप्रैल को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलपुल और अंजी खड्ड रेलपुल का उद्घाटन तथा माता वैष्णोंदेवी कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के विशेष कश्मीर संस्करण को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करने का कार्यक्रम था। इसके लिए प्रधानमंत्री का चिनाब रेलपुल और फिर अंजी खड्ड पुल पर जाने का कार्यक्रम बना था तथा इसके लिए दो हैलीपैड बनाए गए थे। लेकिन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मौसम की प्रतिकूलता के कारण प्रधानमंत्री का जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन कार्यक्रम की नई तिथि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई की शुरुआत में तय किए जाने की संभावना है।