नई दिल्ली(डेस्क) - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 9 मई को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक में ये फैसला लिया गया है। आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आईपीएल के इस चरण को यहीं रोक दिया गया है। अब स्थिति सा्मान्य होने के बाद ही लीग के बाकी मैचों को कराया जाएगा। इसकी तारीखों की घोषणा जल्द होगी।