नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स के 17वें शिखर सम्मेलन के आउटरीच कार्यक्रम में शिरकत की। सम्मेलन ब्रिक्स में 11 सदस्य हैं, जिसमें 9 पार्टनर देश हैं और 8 आमंत्रित देश हैं। इन देशों के अलावा ब्रिक्स के 17वें शिखर सम्मेलन में 7 वैश्विक संगठनों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। आउटरीच में पर्यावरण और COP30, वैश्विक स्वास्थ को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा हो रही है।
दरअसल, ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन के पहले दिन किसी भी आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए उसे आपराधिक और अनुचित बताया गया है।
आतंकवाद की पीएम मोदी ने की निंदा : पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद की निंदा हमारा सिद्धांत होना चाहिए, सिर्फ सुविधा नहीं। अगर पहले यह देखेंगे कि हमला किस देश में हुआ, किसके विरुद्ध हुआ तो यह मानवता के खिलाफ विश्वासघात होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर कोई संकोच नहीं होना चाहिए। आतंकवाद के पीड़ित और समर्थक को एक ही तराजू पर नहीं तौल सकते हैं।
अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी सदस्य देशों को अगले साल भारत की अध्यक्षता में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया।