नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तियानजिन के वांडा विस्टा होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान चीन के कलाकारों ने उन्हें सम्मानित करते हुए तबला, संतूर और सितार पर वंदे मातरम की शानदार प्रस्तुति दी।
इसके अलावा, पीएम मोदी के स्वागत में चीन की कलाकारों ने भारतीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडिसी और कथक की शानदार प्रस्तुति भी दी।