सरोजिनी नगर व मोहनलालगंज में ब्लाक स्वास्थ्य मेला आयोजित



  • सरोजिनी नगर में मेयर संयुक्ता भाटिया व मोहनलालगंज में विधायक अमरेश कुमार ने किया मेले का शुभारम्भ

लखनऊ - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बृहस्पतिवार को सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत ब्लाक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मेयर संयुक्त भाटिया  और सीएचसी मोहलनालगंज में विधायक अमरेश कुमार ने किया ।

इस अवसर पर मेयर ने कहा- मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ब्लॉक  स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है | केंद्र सरकार द्वारा लगातार इस तरह के अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं | प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की  सोच है  की  देश का हर व्यक्ति स्वस्थ हो | जब हर व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी देश प्रगति करेगा | शरीर के किसी भी अंग में कोई दिक्कत होती है तो हमारा कार्य करने में मन नहीं लगता है | इसलिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है | इसी को ध्यान में रखते हुये इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं |

विधायक अमरेश कुमार ने कहा – आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री  की महत्वाकांक्षी योजना है | निःशुल्क  स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है |  इसके तहत कमजोर वर्ग के परिवारों को सालाना पाँच लाख रुपये तक  का इलाज सरकारी व योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में निःशुल्क मिलता है | इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना  आवश्यक होता है | उन्होंने कहा – कोविड के दौरान चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान की परवाह न करते हुये लोगों का इलाज किया और उन्हें सेवाएं दीं | वह सभी बधाई के पात्र हैं|

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा - ब्लॉक स्वास्थ्य मेले के माध्यम से काफी लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मुफ्त स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया है | सोमवार से बृहस्पतिवार तक सात ब्लॉक में इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया । अभी तक लगभग  8,400 लोगों ने इन मेलों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है । शुक्रवार (22 अप्रैल) को आखिरी मेला चिनहट सीएचसी पर आयोजित होगा ।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया- मोहनलालगंज सीएचसी पर 1117 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया | 767 लोगों ने  पैथोलॉजी जांच करायी | 11 आयुष्मान कार्ड और 19 हेल्थ कार्ड बने | सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया |

सरोजिनी नगर सीएचसी पर  998 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया | 216 लोगों ने  पैथोलॉजी जांच करायी | 14 आयुष्मान कार्ड और 49 हेल्थ कार्ड बने | सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया |

इस दौरान आईसीडीएस के द्वारा अन्नप्राशन और गोद भराई का कार्यक्रम हुआ | सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । मेयर और  विधायक द्वारा  मेले में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया गया | सीएचसी मोहनलालगंज में स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) ने अपना स्टॉल लगाया |  

सीएचसी मोहनलालगंज और सरोजिनीनगर  में वात्सल्य संस्था ने भी अपने स्टॉल लगाए । स्वास्थ्य विभाग ने मेलों के माध्यम से  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, दस्तक एवं संचारी व गैर संचारी रोग, टेलीपैथिक मेडिकेशन,  टीबी, कुष्ठ रोग,  कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी एवं सेवाएं लोगों को दी | इसके साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने एवं इसके लिए उचित व्यवहार अपनाने के बारे में  भी जागरूक किया गया | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया |  

स्वास्थ्य विभाग सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग,  पंचायती राज विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष( यूनानी, होम्योपैथ,आयुर्वेद) विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड सेफ़्टी, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान भारत - साचीस  और श्रम विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग  भी स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी तो दी ही रहे हैं साथ ही  जो लोग लाभ लेने के इच्छुक हैं उन्हें लाभ भी दे रहे हैं  |

सरोजिनी नगर सीएचसी पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन, सरोजिनीनगर सीएचसी के अधीक्षक डा. अंशुमान, डा. अपूर्व, डा. पीयूष, डा. अशोक कुमार, खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव, आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ता सहित सीएचसी का पूरा स्टाफ, बीपीएम यूनिट और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

मोहनलालगंज सीएचसी पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.वी.सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा.ज्योति कामले, सीएचसी नगराम के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश, चिकित्सक डा. विनय मिश्रा, डा. मनीष अवस्थी, जिला सहायक  मलेरिया अधिकारी जय पटेल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सादिया अंसारी, बीपीएम के.के. सिंह,  बीसीपीएम आनंद त्रिपाठी, स्वास्थ्य निरीक्षक आर.के. शुक्ला, मलेरिया निरीक्षक अर्शिता, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ, आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ता सहिट सीएचसी का पूरा स्टाफ और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।