‘या अली’ फेम सिंगर जुबिन गर्ग का हुआ निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में गई जान



नई दिल्ली(डेस्क) - बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग के मौत की खबर से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनकी मौत सिंगापुर में एक एक्सिडेंट की वजह से उस घटना के बाद हो गई जब वो स्कूबा डाइविंग के लिए पानी में उतरे थे।

बता दें कि ठीक 24 घंटे पहले ही जुबिन गर्ग ने एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में अपने कॉन्सर्ट की जानकारी दी थी, जो सिंगापुर में होने वाला था। जुबिन ने फैंस से गुजारिश की थी कि वो बड़ी संख्या में उनके गाने सुनने के लिए आएं।

बता दें, जुबिन गर्ग का असली नाम जुबिन बोरठाकुर था और वे 1972 में मेघालय में जन्मे थे। उनका सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म 'गैंगस्टर' का सुपरहिट गीत 'या अली' था, जिसने उन्हें पूरे देश में लोकप्रियता दिलाई। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड हिट गाने दिए, जैसे 'सुबह सुबह' और 'क्या राज है'।