कल देशभर में 40 स्थानों पर आयोजित होगा रोजगार मेला, प्रधानमंत्री वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र



रायपुर(डेस्क) - रोज़गार मेले का सत्रहवां चरण कल चौबीस अक्टूबर को देशभर में चालीस स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में डाक विभाग और अन्य सरकारी विभागों के लिए इंक्यावन हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

गौरतलब है कि रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक दस लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।