नई दिल्ली - लखनऊ को यूनेस्को ने 'क्रिएटिव सिटी ऑफ़ गैस्ट्रोनॉमी' का दर्जा दिया है। यह सम्मान लखनऊ की अनूठी पाक विरासत और भारत की समृद्ध खाद्य परंपराओं में उसके योगदान की वैश्विक मान्यता है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह सम्मान लखनऊ की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को और बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि यह कदम शहर को खाद्य और संस्कृति के प्रमुख वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क के माध्यम से अब लखनऊ में पर्यटन संवर्धन, संस्कृति आधारित आर्थिक विकास, विरासत संरक्षण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की परंपराएं, संस्कृति और मूल्य आज वैश्विक मंच पर अभूतपूर्व मान्यता और सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।