- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई
 
जयपुर(डेस्क) - जयपुर में आज एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा हरमाड़ा स्थित लोहा मंडी क्षेत्र में एक अनियंत्रित डंपर द्वारा कई वाहनों को टक्कर मारने से हुआ। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि तेज गति से जा रहे डंपर के ब्रेक फेल होने के कारण यह भयानक दुर्घटना हुई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को तुरंत हिरासत में ले लिया, जिसका मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। 
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जानकारी दी कि घायलों को तुरंत कांवटिया अस्पताल पहुँचाया गया, जबकि पाँच गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी मदन सिंह शेखावत के अनुसार, एक्सीडेंट का दृश्य बड़ा भयावह था। डंपर वाले ने सबसे पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर सामने आये लोगों और वाहनों को रौंदता हुआ चला गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए अधिकारियों को घायलों के यथोचित उपचार के निर्देश दिए। 
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी हालात और इलाज के इंतजामों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर अब से थोड़ी देर में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।