उत्तराखंड में CNG-PNG हुई सस्ती, धामी कैबिनेट ने वैट 20% से घटाकर 5% किया



देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। राज्य में सीएनजी और पीएनजी सस्ती होने जा रही है। 

धामी कैबिनेट ने सीएनजी और पीएनजी पर लगने वाला वैट 20 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। इस फैसले से सीधे तौर पर आम लोगों को फायदा मिलेगा। मीडिया को इस आशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से आम जनता को राहत भी मिलेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। 

सरकार का कहना है कि टैक्स में कटौती से न सिर्फ आम आदमी का खर्च घटेगा, बल्कि लोग पेट्रोल-डीजल की जगह स्वच्छ और सस्ते ईंधन को अपनाएंगे। सीएनजी वाहनों का इस्तेमाल करने वाले टैक्सी और ऑटो चालकों के लिए यह फैसला किसी तोहफे से कम नहीं है। वहीं, घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी इस्तेमाल करने वाले परिवारों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।