कल से प्रयाराज में माघ मेले का होगा शुभारम्भ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मेला तैयारियों की समीक्षा



लखनऊ / प्रयागराज - प्रयागराज में कल पौष पूर्णिमा पर आस्था के महासंगम माघ मेले का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष माघ मेले को मिनी कुंभ की तरह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कल उन्होंने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व सुव्यवस्था पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग और शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री योगी ने श्रद्धालुओं से मनमाना शुल्क न वसूलने और मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उधर प्रयागराज में मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि माघ मेले को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है । 

बता दें कि इस वर्ष माघ मेले को अधिक भव्य रूप देते हुए 800 हेक्टेयर में आयोजित किया जा रहा है। संपूर्ण माघ मेला क्षेत्र में सात सेक्टरों में बांटा गया है जिसमें लगभग तीन किलोमीटर का स्नान घाट बनाया  गया है। मेले में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और कल्पवासी पवित्र संगम में स्नान कर कल्पवास करने के लिए पहुंचने लगे हैं। 15 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में 6 प्रमुख स्नान पर्वों का खास महत्व है। इसमें 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पावन स्नान के साथ यह आयोजन सम्पन्न होगा। इस वर्ष मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड आधारित सुविधा प्रणाली लागू की गई है। माघ मेला प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि मेला क्षेत्र में लगाए गए 15 हजार 500 विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिन्हें स्कैन कर श्रद्धालु आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या शिकायत दर्ज करा सकते हैं।